भारत: कोरोना से मौत का आंकड़ा दो हजार के पार, 24 घंटों में 128 की मौत

Updated : May 10, 2020 11:02
|
Editorji News Desk

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 62939 पहुंच गई है. जिसमें से 2109 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19358 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3277 नए मामले सामने आए जबकि 128 लोगों की मौत हो गई. भारत में रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह फिलहाल 30.75 फीसदी है. इसका ग्रोथ रेट 5.20 प्रतिशत है. भारत में महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा खराब है, महाराष्ट्र के बाद गुजरात की स्थिति सबसे ज्यादा खराब दिखाई दे रही है. अहमदाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में अकेले अहमदाबाद में 280 नए मामले दर्ज किए गए और 20 लोगों की मौत हो गई. वहीं रविवार को ओडिशा में 58, राजस्थान में 33 और बिहार में 18 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

19देश

Recommended For You