गुरुवार को विदेश मंत्रालय की सचिव विजय ठाकुर सिंह के नेतृत्व में, एक उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संस्था की हाई कमिश्नर से मुलाकात की. ठाकुर की अगुवाई वाले इस दल ने UNHRC को कश्मीर के हालातों के बारे में ब्यौरा दिया, और स्थिति से अवगत कराया. ठाकुर से अलग गुरुवार को ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भी कश्मीर के हालातों पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में दवाइयों की कोई शॉर्टेज नहीं है और बैंकिंग व्यवस्था भी सुचारू रूप से काम कर रही है.