अगले साल जनवरी में 3 T20 मैचों की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम श्रीलंका की मेज़बानी करेगी. श्रीलंका के भारत दौरे का ये प्लान क्रिकेट फेटरनिटी से जिम्बाब्वे के सस्पेंड हो जाने की वजह से बना है. दरअसल, तय शेड्यूल के मुताबिक इस दौरान पहले ज़िम्बाब्वे को आना था लेकिन अब जबकि ICC ने उस पर बैन लगा रखा है तो BCCI ने श्रीलंका को आने का न्यौता दिया है. भारत-श्रीलंका के बीच T20 सीरीज़ की शुरुआत 5 जनवरी से होगी, जिनके मुकाबले गुवाहाटी, इंदौर और पुणे में खेले जाएंगे.