रहीम ने बढ़ाया इंतजार, डे-नाइट टेस्ट में तीसरे दिन होगा जीत का दीदार

Updated : Nov 23, 2019 21:14
|
Editorji News Desk

मुस्फीकर रहीम की अर्धशतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश डे नाइट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी हार टालने में कामयाब रहा. लेकिन, तीसरे दिन टीम इंडिया की जीत लगभग तय है. दूसरे दिन भारत ने 9 विकेट पर 347 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की और 241 रन की बढ़त हासिल की. भारत की ओर से विराट ने अपना 27वां टेस्ट शतक जड़ा तो रहाणे ने हाफ सेंचुरी जमाई.जवाब में बांग्लादेश के 4 विकेट सिर्फ 13 रन पर ही गिर गए. भारत की जीत पक्की ही लग रही थी कि अनुभवी मुस्फिकर रहीम एक छोर पर जम गए. रहीम को दूसरे छोर से उन्हें महमुदुल्ला और मेहदी हसन का अच्छा साथ मिला. जिसके दम पर बांग्लादेश दूसरे दिन 6 विकेट पर 152 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा और वो अब भारत की बढ़त से 89 रन पीछे रह गया है. रहीम अब भी 59 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से 6 में से 4 विकेट ईशांत शर्मा ने लिए हैं.

Pink Ball TestINDvsBANडे-नाइट टेस्टपिंक बॉल टेस्टभारत बनाम बांग्लादेशDay night test

Recommended For You