भारत-इजरायल के बीच हुई 300 करोड़ रुपये की डील

Updated : Jun 07, 2019 07:12
|
Editorji News Desk
भारतीय वायुसेना ने इजरायल से 100 से ज्यादा स्पाइस बम खरीदने की डील साइन की है. दोनों देशों के बीच ये डील 300 करोड़ रुपये में तय हुई है. खास बात ये है कि भारत ने बालाकोट हमले में इसी स्पाइस बम का इस्तेमाल किया था. कश्मीर के पुलवामा हमले के जवाब में 26 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में इसी बम का इस्तेमाल कर जैश के ठिकानों को बर्बाद किया था.
इजरायलभारतपुलवामा आतंकी हमलेभारतीयवायुसेना जैश-ए-मोहम्मदवायुसेना ने बालाकोट

Recommended For You