शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8-9 महीनों से पूरी दुनिया कोरोना से संघर्ष कर रही है. पीएम ने अपने भाषण में कहा कि भारत की वैक्सीन प्रोडक्शन और वैक्सीन डिलीवरी क्षमता पूरी मानवता को कोरोना से बाहर निकालने के लिए काम आएगी. पीएम मोदी ने कहा कि महामारी के इस मुश्किल समय में भी भारत की फार्मा इंडस्ट्री 150 से अधिक देशों को जरूरी दवाइयां भेजीं हैं.