भ्रष्टाचार कम करने को लेकर तमाम दावों के बीच भी भारत में हालात बदलते नहीं दिख रहे. 'ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल' की ग्लोबल करप्शन परसेप्शन इंडेक्स 2019 के मुताबिक, भारत कम भ्रष्टाचार वाले देशों की लिस्ट में 80वें नंबर पर है. इस बार संस्था ने 180 देशों की सूची जारी की है, जिसमें भारत का नंबर चीन के साथ 80वां रहा. सबसे कम भ्रष्टाचार वाले देशों में डेनमार्क और न्यूजीलैंड टॉप पर हैं. इनके बाद फिनलैंड, सिंगापुर, स्वीडन, स्विट्जरलैंड और नॉर्वे का नंबर आता है.