कश्मीर पर ट्रंप के दावे का भारत ने किया खंडन, कहा - नहीं मांगी मदद

Updated : Jul 23, 2019 00:56
|
Editorji News Desk
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के उस दावे का खंडन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर के मुद्दे पर उनसे मदद मांगी थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि भारत की ओर से कभी इस तरह की कोई मांग नहीं की गई, और कश्मीर मुद्दे पर हमारा रुख वही है जो पहले था. रवीश कुमार ने आगे लिखा कि दोनों देशों के बीच जो भी मसले हैं, वो दोनों देशों के बीच ही सुलझाए जा सकते हैं. विदेश मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान की और से आतंक पर रोक के बाद ही पाकिस्तान से कोई बात होगी और विवाद के हल के लिए दोनों देशों के पास लाहौर घोषणापत्र और शिमला समझौते जैसे मजबूत आधार हैं.
पीएमनरेंद्रमोदीबातचीतअमेरिकाभारतीयडोनाल्डट्रंपपाकिस्तानभारतीयविदेशमंत्रालयअमेरिकीराष्ट्रपतिमध्यस्थताकश्मीर मुद्दाविदेश मंत्रालय

Recommended For You