टोक्यो की 'रिंग' में सबसे ज्यादा दिखेंगे भारतीय बॉक्सर !

Updated : Mar 12, 2020 16:59
|
Editorji News Desk

टोक्यो ओलिंपिक के लिए 16 देशों के कुल 63 बॉक्सर ने अपना टिकट कटाया... इसमें 41 पुरुष बॉक्सर रहे जबकि 23 महिला मुक्केबाज़... टोक्यो का टिकट लेने सबसे आगे भारत और कजाकिस्तान के बॉक्सर रहे... इन दोनों देशों से सबसे ज्यादा 9-9 बॉक्सर ने ओलिंपिक 2020 के लिए क्वालिफाई किया... सबसे ज्यादा 4 गोल्डन जीत के साथ टोक्यो के लिए क्वालिफाई करने वाले बॉक्सर्स में चीन के बॉक्सर रहे... बता दें कि टोक्यो ओलिंपिक के लिए बॉक्सिंग का क्वालिफायर जॉर्डन के अमान में हुआ था.

भारतीय बॉक्सरटोक्यो ओलिंपिकTokyo Olympics

Recommended For You