टोक्यो ओलिंपिक के लिए 16 देशों के कुल 63 बॉक्सर ने अपना टिकट कटाया... इसमें 41 पुरुष बॉक्सर रहे जबकि 23 महिला मुक्केबाज़... टोक्यो का टिकट लेने सबसे आगे भारत और कजाकिस्तान के बॉक्सर रहे... इन दोनों देशों से सबसे ज्यादा 9-9 बॉक्सर ने ओलिंपिक 2020 के लिए क्वालिफाई किया... सबसे ज्यादा 4 गोल्डन जीत के साथ टोक्यो के लिए क्वालिफाई करने वाले बॉक्सर्स में चीन के बॉक्सर रहे... बता दें कि टोक्यो ओलिंपिक के लिए बॉक्सिंग का क्वालिफायर जॉर्डन के अमान में हुआ था.