केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ये दावा किया है कि कोरोना महामारी के बाद भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर दुनिया में अपना परचम लहराएगा. पीयूष गोयल ने कहा कि बिक्री के मामले में दोपहिया और तीन पहिया वाहन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रैक्टरों की बिक्री में भी सुधार हुआ है, इससे हमें साफतौर पर एक बेहतर भविष्य दिखाई दे रहा है. ये हमारे लिए निराशा से बाहर निकलते हुए आशा और विश्वास के साथ आगे बढ़ने का वक्त है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत का उद्योग अब भविष्य के लिए तैयार है और ये कोविड के बाद दुनिया में फिर से अपना परचम लहराएगा. एसीएमए के साठवें सालाना सत्र को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि ऑटोमोटिव निर्माताओं ने पिछले कुछ सालों में अच्छी तरक्की की है और खुद को विश्व स्तर पर कंपिटिटिव बनाया है. उन्होंने कहा कि अगर उद्योग में ज्यादा आकर्षक तरीके अपनाए जाएं तो कोविड के बाद शुरू होने वाले कारोबार में एसीएमए के लिए बहुत सारे मौके खुल सकते हैं.