आखिरकार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख के पार पहुंच ही गई. भारत को 5 लाख से 6 लाख तक का सफर तय करने में महज 5 दिन लगे. गुरुवार सुबह जब स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए तो हालात और बिगड़ने के संकेत ही मिले. देश में 24 घंटे में 19 हजार 148 नए केस आए जबकि 434 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई. ये लगातार छठा दिन है जब देश में 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6 लाख 4 हजार 641 हो गई. देश में फिलहाल 2 लाख 26 हजार 641 एक्टिव केस हैं. हालांकि इन सबके बीच राहत की बात भी है. गुरुवार को 24 घंटे में करीब 12 हजार मरीजों ने कोरोना को मात दी है....इसके साथ देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 59 हजार 860 हो गई है. इस हिसाब से देश में रिकवरी रेट 59.51% हो गया है और नए मामलों में पॉजिटिविटी रेट 8.34% बना हुआ है.