भारत में सोमवार को कोरोना वायरस ने सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले. देश में 24 घंटे में पहली बार 40 हजार 425 मामले सामने आए और 681 लोगों की मौत हुई. दोनों ही आंकड़े देश में किसी भी एक दिन में आए सबसे बड़े आंकड़े हैं. भारत में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 11 लाख 18 हजार से ज्यादा हो गई है. अहम ये भी है कि सोमवार को 24 घंटे में अमेरिका से ज्यादा मौतें भारत में हुई हैं ब्राजील से ज्यादा केस आए हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक सोमवार को बीते 24 घंटे में ब्राजील में 24 हजार केस आए तो और अमेरिका में 65 हजार नए केस आए. इस दौरान ब्राजील में 716 लोगों की मौत हुई अमेरिका में 412 मौतें हुईं. भारत में फिलहाल 3 लाख 90 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं तो 27 हजार 497 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, देश में इस वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को भी मिल रही है, अब तक 7लाख से ज्यादा लोग इस खतरनाक बीमारी को हराकर ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 62.61 फीसदी पर बरकरार है तो वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 15.79 फीसदी हो गया है.