देश में कोरोना का रिकॉर्ड कोहराम, 24 घंटे में 4213 नए मरीज

Updated : May 11, 2020 10:11
|
Editorji News Desk

सरकार लॉकडाउन पार्ट-3 में एक तरफ छूट बढ़ा रही है वहीं देश में रिकॉर्ड संख्या में मरीज भी बढ़ रहे हैं. सोमवार को आए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 4,213 मरीजों की बढ़ोतरी हुई...यह 24 घंटे में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 3900 नए मरीज मिले थे. दूसरी तरफ 24 घंटे में 97 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हजार 152 हो गई..जबकि अब तक 2206 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि बड़ी राहत की बात ये है कि देश में अब करीब 21 हजार मरीज कोरोना महामारी को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं. देश में फिलहाल एक्टिव केस 44,029 हैं. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां अब तक 22 हजार 171 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 832 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4199 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. यहां अब तक 8 हजार 194 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 493 लोगों की मौत हो चुकी है.

देशमहाराष्ट्र20

Recommended For You