CDS के लिए सेवा शर्तों का ऐलान, 4-स्टार जनरल के बराबर होगा पद

Updated : Dec 24, 2019 18:52
|
Editorji News Desk

केंद्र सरकार ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS की सेवा शर्तों का ऐलान कर दिया है. कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सीडीएस का पद 4 स्टार जनरल के बराबर होगा और सरकार के प्रधान सैन्य सलाहकार होंगे. 4 स्टार जनरल मतलब नौसेना से हुआ तो एडमिरल, और वायुसेना से हुआ तो एयर चीफ मार्शल. जावड़ेकर ने स्पष्ट किया कि तीनों सेनाओं के प्रमुख पहले की तरह अपने क्षेत्र से संबंधित मामलों में रक्षा मंत्री को सलाह देते रहेंगे. सरकार के मुताबिक CDS मुख्य रूप से सरकार और सैन्य बलों के बीच एक पुल की तरह काम करते हुए कोर्डिनेशन को बेहतर करने का काम करेंगे. सरकार के तय किए निर्देशों के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि CDS का पद सेना प्रमुखों से ऊपर और कैबिनेट सचिव से नीचे होगा.

NRCCAA

Recommended For You