कोरोना पर ब्रेक नहीं! 24 घंटे में 34884 नए केस, 671 लोगों की मौत

Updated : Jul 18, 2020 11:26
|
Editorji News Desk

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए लग रहा है कि कि इसका संक्रमण काबू से बाहर हो चुका है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के मामले साढ़े दस लाख के करीब पहुंचती दिख रही है. बीते 24 घंटे में 34,884 नए COVID-19 मामले आए हैं, जबकि 671 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10 लाख 38 हजार 716 पर पहुंच गया है और कुल 26273 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, अब तक 6 लाख 53 हजार 751 लोग इस वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट 62.93 प्रतिशत पर पहुंच गया है. भारत में फिलहाल 3 लाख 58 हजार 692 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. ICMR के मुताबिक शुक्रवार को देशभर में 3 लाख 61 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं जो एक दिन में हुए सर्वाधिक कोरोना टेस्ट हैं. अब तक देश में कुल 1 करोड़ 34 लाख 33 हज़ार 742 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.

देशकोरोना वायरस

Recommended For You