देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए लग रहा है कि कि इसका संक्रमण काबू से बाहर हो चुका है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के मामले साढ़े दस लाख के करीब पहुंचती दिख रही है. बीते 24 घंटे में 34,884 नए COVID-19 मामले आए हैं, जबकि 671 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10 लाख 38 हजार 716 पर पहुंच गया है और कुल 26273 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, अब तक 6 लाख 53 हजार 751 लोग इस वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट 62.93 प्रतिशत पर पहुंच गया है. भारत में फिलहाल 3 लाख 58 हजार 692 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. ICMR के मुताबिक शुक्रवार को देशभर में 3 लाख 61 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं जो एक दिन में हुए सर्वाधिक कोरोना टेस्ट हैं. अब तक देश में कुल 1 करोड़ 34 लाख 33 हज़ार 742 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.