ओलंपिक से पहले भारतीय खिलाड़ियों के खाने और सप्लीमेंट में कटौती

Updated : Dec 09, 2019 13:07
|
Editorji News Desk

टोक्यो ओलंपिक के आगाज़ में बस कुछ महीने रह गए हैं. लेकिन उससे पहले भारतीय खिलाड़ियों के खाने और फूड सप्लीमेंट के पैसे में भारी कटौती की गई है. सूत्रों के मुताबिक, पॉवर खेलों में अभी तक 1440 रुपये प्रति दिन के हिसाब से खिलाड़ियों को खाना और फूड सप्लीमेंट दिया जाता है, जिसे महज 375 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है. सप्लीमेंट में की गई कटौती से खिलाड़ियों ने बाहर का सप्लीमेंट लेना शुरू कर दिया है, जिससे उनके ओलंपिक से पहले डोप में फंसने का खतरा बढ़ गया है.

टोक्यो ओलंपिकTokyo OlympicIndian Atheleteओलंपिक 2020

Recommended For You