टोक्यो ओलंपिक के आगाज़ में बस कुछ महीने रह गए हैं. लेकिन उससे पहले भारतीय खिलाड़ियों के खाने और फूड सप्लीमेंट के पैसे में भारी कटौती की गई है. सूत्रों के मुताबिक, पॉवर खेलों में अभी तक 1440 रुपये प्रति दिन के हिसाब से खिलाड़ियों को खाना और फूड सप्लीमेंट दिया जाता है, जिसे महज 375 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है. सप्लीमेंट में की गई कटौती से खिलाड़ियों ने बाहर का सप्लीमेंट लेना शुरू कर दिया है, जिससे उनके ओलंपिक से पहले डोप में फंसने का खतरा बढ़ गया है.