कोस्ट गार्ड ने बचाई समुद्र में फंसे युवक की जान

Updated : Jun 13, 2019 23:05
|
Editorji News Desk
गोवा के काबो डी रामा बीच के पास इंडियन कोस्ट गार्ड ने गुरुवार को समुद्र में फंसे एक युवक की जान बचा ली. समुद्र तट से लगभग साढ़े तीन किलोमीटर अंदर फंसे इस युवक के रेस्क्यू ऑपरेशन का एक विडियो भी सामने आया है. विडियो में देखा जा सकता है कि युवक को बचाने के लिए कोस्ट गार्ड की एक टीम हेलिकॉप्टर लेकर पहुंची. हेलिकॉप्टर से एक सीढ़ी फेंकी गई और युवक सीढ़ी पकड़कर उस पर चढ़ गया. जिसके बाद उसे एयरलिफ्ट कर तट पर पहुंचाया गया. बचाए गए युवक की उम्र 20 साल बताई जा रही है. तूफान के चलते उठ रहीं ऊंची-ऊंची लहरें इस युवक को अंदर बहा ले गई थी.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारीरेस्क्यू ऑपरेशनसमुद्रकोस्टगार्डहेलिकॉप्टरराहतगोवा

Recommended For You