लापता विमान AN-32 के सर्च ऑपरेशन में शामिल हुई नौसेना
Updated : Jun 04, 2019 17:51
|
Editorji News Desk
भारतीय वायुसेना के लापता विमान AN-32 के सर्च ऑपरेशन में अब अब भारतीय नौसेना भी शामिल हो गई है. नौसेना लापता विमान को ट्रैक करने के लिए अपने लॉन्ग रेंज मैरीटाइम टोही विमान P8i का उपयोग कर रही है. P8i विमान में एक बहुत शक्तिशाली सिंथेटिक अपर्चर रडार है. इसरो के सैटेलाइट्स को भी अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में लापता विमान का पता लगाने के लिए लगाया गया है. दरअसल विमान AN-32असम के एयरबेस से उड़ान भरने के बाद से गायब है...AN-32 से आखिरी संपर्क सोमवार को दोपहर करीब एक बजे हुआ था. इस विमान में 8 क्रू मेंबर समेत 13 लोग सवार हैं.
Recommended For You