वॉर्म अप में न्यूज़ीलैंड के 'नए गेंदबाज़' से हारे भारतीय ओपनर्स !

Updated : Feb 14, 2020 12:04
|
Editorji News Desk

न्यूज़ीलैंड इलेवन के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जा रहे 3 दिवसीय वॉर्म अप मैच में ओपनिंग स्लॉट के लिए टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज़ दावेदार हैं. लेकिन तीनों ही बल्लेबाज़ अपनी छाप छोड़ने में बुरी तरह नाकाम रहे. तीनों ने मिलकर टीम के स्कोर बोर्ड में सिर्फ 1 रन जोड़े. पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल के लिए तो खाता खोलना मुश्किल हो गया वहीं मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 1 रन बनाए. कमाल की बात ये रही ये तीनों आउट स्कॉट कुग्लैन की गेंद पर हुए... जो अभी न्यूज़ीलैंड क्रिकेट में आया नया गेंदबाज़ है... और, जिसे टेस्ट खेलने का कोई अनुभव नहीं है. वॉर्म अप में ओपनिंग के इन दावेदारों का इतना बुरा हाल देख अब टीम इंडिया की टेंशन भी बढ़ गई है.

टेस्ट सीरीज़वार्म अप मैचशुभमन गिलपृथ्वी शॉमयंक अग्रवालMayank AgarwalWarm up matchPrithvi Shaw

Recommended For You