भारत के तेज गेंदबाज़ों ने उड़ाया बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों का 'फ्यूज़'

Updated : Nov 14, 2019 16:15
|
Editorji News Desk

इंदौर की पिच पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ों ने पहली पारी में ऐसा परचम लहराया कि बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बस तमाशा देखते रह गए. शमी, उमेश और ईशांत की गेंदों को उनके लिए खेल पाना तो दूर... छू पाना भी दुभर हो रहा था. भारतीय पेस अटैक के तीनों उस्ताद ने मिलकर बांग्लादेश के 10 में 7 विकेट उखाड़े, जिनमें 3 विकेट शमी के खाते में गिरे जबकि 2-2 विकेट उमेश और ईशांत की झोली में. विरोधी टीमों के पुछल्ले बल्लेबाज़ टीम इंडिया की टेंशन बनते रहे हैं लेकिन इंदौर में भारतीय रफ्तार के सौदागरों ने बांग्लादेश के टेल को भी अच्छे से देखा. नतीजा, ये हुआ कि बांग्लादेश जो कि एक वक्त 140 पर 5 था... 150 रन पर आकर पूरी तरह ढेर हो गया.

Indore Testउमेश यादवIshant SharmaINDvsBANईशांत शर्माशमीShamiumesh Yadavभारत बनाम बांग्लादेशइंदौर टेस्ट

Recommended For You