भारतीय खेलों से जुड़े नायकों ने गलवान वैली में शहीद हुए भारत के वीर सपूत सिपाही कुंदन कुमार के पिता के हिम्मती बोल शेयर किए है. चीन के साथ झड़प में जब मारते-मारते जवान बेटे के प्राण देश के काम आ गए तो सिपाही कुंदन के पिता ने उस पर आंसू बहाने के बजाए अपने दो पोतों को भी सेना में भेजने का प्रण ले लिया. देश के एक शहीद के पिता के ऐसे शब्दों को सुनकर भारतीय खिलाड़ी भी दंग रह गए. बॉक्सर विजेंदर सिंह ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा कि इन महान लोगों के त्याग का कर्ज हम कभी भी अदा नहीं कर सकते. वहीं मोहम्मद कैफ ने लिखा- ऐसे ही माता पिता भगवान होते हैं... सजदा.