मनु भाकर को मिला टोक्यो ओलंपिक का टिकट
Updated : May 30, 2019 11:19
|
Editorji News Desk
भारत की शूटिंग सनसनी मनु भाकर को 2020 में टोक्यो की शूटिंग रेंज निशाना साधने का लाइसेंस मिल गया है. इस लाइसेंस को हासिल करने वाली मनु 7वीं भारतीय निशानेबाज है. 17 साल की भारतीय निशानेबाज ने म्यूनिख के रास्ते ये मुकाम हासिल किया, जहां ISSF वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में वो चौथे नंबर पर रहीं. इस प्रतियोगिता में मनु मेडल से चूक गई लेकिन फाइनल में 201 प्वाइंट जुटाकर टोक्यो का टिकट ले लिया.
Recommended For You