भारतीय शटलर सौरभ वर्मा ने वियतनाम ओपन का खिताब जीत लिया है. मेंस सिगल्स के फाइनल में सौरभ ने चीन के सुन फेई जियांग को 1 घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 17-21, 21-14 से हराया. मध्यप्रदेश के 26 साल के शटलर का ये इस साल का तीसरा बड़ा खिताब है. इससे पहले वो हैदराबाद ओपन और सोल्वेनियन इंटरनेशनल भी जीत चुके हैं.