बैडमिंटन में बल्ले-बल्ले... सौरभ वर्मा ने जीता वियतनाम ओपन

Updated : Sep 15, 2019 19:34
|
Editorji News Desk

भारतीय शटलर सौरभ वर्मा ने वियतनाम ओपन का खिताब जीत लिया है. मेंस सिगल्स के फाइनल में सौरभ ने चीन के सुन फेई जियांग को 1 घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 17-21, 21-14 से हराया. मध्यप्रदेश के 26 साल के शटलर का ये इस साल का तीसरा बड़ा खिताब है. इससे पहले वो हैदराबाद ओपन और सोल्वेनियन इंटरनेशनल भी जीत चुके हैं.

बैडमिंटनbadminton

Recommended For You