बीजेपी नेता और बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मिशनरी स्कूलों से पढ़कर विदेश जाने वाले ज्यादातर भारतीय बीफ खाना शुरू कर देते हैं. गिरिराज ने कहा कि छात्रों में संस्कार डालने के लिए निजी स्कूलों में भगवद गीता को पढ़ाया जाना चाहिए और स्कूल में मंदिर बनाया जाए.