चुनाव तक भारत-पाक संबंध तनावपूर्ण बने रहेंगेः इमरान खान

Updated : Mar 26, 2019 21:28
|
Editorji News Desk
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत में आम चुनाव होने तक नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच संबंध तनावपूर्ण बने रहेंगे. पाकिस्तानी अखबार डॉन में पाक पीएम का इंटरव्यू छपा है. इसमें इमरान खान ने कहा है कि खतरा अभी टला नहीं है और आशंका जताई है कि भारत की ओर से एक और हमला हो सकता है. आपको बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाक में तनाव है, ये तब और बढ़ गया था जब जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायु सेना ने जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की.
सीआरपीएफभारतपाकिस्तानइमरानखानएयरस्ट्राइकपुलवामा2019लोकसभाचुनाव

Recommended For You