सर्जिकल स्ट्राइक के बाद घुसपैठ में 43% तक की कमी आई: सरकार

Updated : Jul 09, 2019 19:53
|
Editorji News Desk
बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद 2018 की तुलना में इस साल सीमा पार से घुसपैठ की घटनाओं में 43 फीसदी की कमी आई है, मंगलवार को केंद्र सरकार ने इसकी जानकारी लोकसभा में दी, एक लिखित सवाल के जवाब में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि है, सरकार ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस की नीति अपनाई और हमारे सुरक्षाबलों ने बेहतरीन काम किया है, उन्होने कहा कि राज्य में आतंकी घटनाओं में 28% की कमी आई है, जबकि आतंकी संगठनों में स्थानीय युवाओं की भर्ती में भी 40% तक कमी हुई है, जबकि पिछले साल की तुलना में 22% ज्यादा आतंकी मारे गए है।
आतंकीढेरनाकामकोशिशनित्यानंद रायसर्जिकलस्ट्राइकआतंकीलोकसभाराजनाथसिंहजम्मूकश्मीरघुसपैठभर्ती

Recommended For You