Infinix ने भारत में सबसे सस्ता पंचहोल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन S5 Lite लॉन्च कर दिया है. S5 Lite के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वैरियंट की कीमत 7,999 रुपये है. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है, जबकि सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा Infinix S5 Lite में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 4जी Volte और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं. साथ ही फोन की बैटरी भी 4,000 एमएएच की है. ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए लिए उपलब्ध है.