Updated : Jun 06, 2019 12:00
|
Editorji News Desk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगासन करते हुए अपना एक animated वीडियो ट्वीट किया है। बुधवार सुबह ट्वीट किए गए इस वीडियो को उन्होंने 21 जून को होने वाले International Yoga Day के उपलक्ष्य में किया है। पीएम मोदी इस वीडियो में त्रिकोणासन करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 21 जून को #YogaDay2019 मनाया जाएगा। मैं योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए आप सभी का आह्वान करता हूं। योग के अनन्य फायदे हैं। इस वीडियो में आप त्रिकोणासन करने का तरीका देख सकते हैं।