नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प. बंगाल के 5 जिलों में इंटरनेट बंद

Updated : Dec 15, 2019 18:15
|
Editorji News Desk

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद पश्चिम बंगाल के 5 जिलों में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है. इन जिलों में मालदा, मुर्शीदाबाद, हावड़ा, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना के कुछ इलाकें शामिल हैं. प्रशासन ने ये कदम फेक न्यूज और अफवाहों को फैलाए जाने से रोकने के लिए उठाया है. एक अधिकारी ने बताया कि कई अनुरोधों के बाद भी सांप्रदायिक संगठन उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि संसद में सीएबी के पारित होने के बाद से ही पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी है. हिंसक विरोध प्रदर्शन की चपेट में कई बसें और रेलवे स्टेशन आए हैं. खबर है कि 28 ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी.

पश्चिम बंगालCitizenship amendment bill

Recommended For You