रविवार को इमरजेंसी मीटिंग के बाद इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी ने घोषणा करते हुए कहा कि... टोक्यो ओलिंपिक के टाले जाने पर विचार किया जा सकता है... दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए एथलीट, टीम और खेल संघ 24 जुलाई से इसके आयोजन पर विरोध जता रहे हैं.. IOC ने ओलिंपिक के स्थगन पर फाइनल मुहर लगाने के लिए 4 हफ्ते का वक्त लिया है.. समिति ने खेलों को रद्द करने पर तो जोर नहीं दिया... पर इसके आकार को छोटा करने पर विचार संभव है.