गूगल ट्रेंड्स ने भारत में सर्च करने के आंकड़े जारी किए हैं. गूगल ट्रेंड्स के सात दिनों के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 'जेएनयू' से ज्यादा 'ईरान' को लोगों ने सर्च किया है. 5 जनवरी को कैंपस में हुई हिंसा की वजह से JNU सुर्खियों में छाया था. तो वहीं ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद पैदा हुए तनाव ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. ईरान का सर्च पॉइंट 31 था तो वहीं जेएनयू का सर्च पॉइंट 13 रहा. जेएनयू हिंसा वाले दिन सबसे ज्यादा सर्च किया इसके बाद गूगल सर्च में पिछड़ गया लेकिन ईरान के अमेरिकी बेस कैंप पर हमला करने के बाद वो गूगल ट्रेंड्स में ऊपर आया. भारत में राज्यों के हिसाब से बात करें तो मिजोरम और मणिपुर में सबसे ज्यादा 87 फीसदी सर्च किया गया इसके बाद जम्मू-कश्मीर में 84 फीसदी और सबसे कम पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा 65 फीसदी है.