शरद यादव से मिले कुशवाहा, क्या खिचड़ी पकी ?

Updated : Nov 12, 2018 14:54
|
Editorji News Desk
NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर नाखुश चल रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद उन्होंने नीतीश से अपनी नाराजगी भी जता दी। उन्होंने कहा कि नीतीश ने हमारे दो विधायकों को तोड़ लिया वे मुझे खत्म करना चाहते हैं, लेकिन वे मुझे कोई क्षति नहीं पहुंचा सकते| दूसरी तरफ BJP अध्यक्ष अमित शाह ने अब तक कुशवाहा को मिलने का वक्त नहीं दिया है
नीतीशसरकारमुलाकातउपेंद्रकुशवाहाअमितशाहसीटोंकाबटवारा.शरदयादव

Recommended For You