भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने अंतरिक्ष की दुनिया में नया इतिहास रच दिया. इसरो ने सबसे पहले सुबह 9.28 बजे श्रीहरिकोटा लॉन्च पैड से मिलिट्री सैटेलाइट कार्टोसैट-3 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया...उसके बाद अमेरिका के 13 नैनो सैटेलाइट को भी सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापति कर दिया. सभी अमेरिकी सैटेलाइट कॉमर्शियल उपयोग के लिए हैं. बहरहाल कार्टोसैट-3 इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि इसकी सहायता से भारतीय सेनाएं पाकिस्तान की हर नापाक हरकत और उनकी आतंकी गतिविधियों पर पैनी नजर रख पाएंगी. कार्टोसैट-3 सैटेलाइट पीएसएलवी-सी47 रॉकेट से छोड़ा गया. ये सैटेलाइट पृथ्वी से 509 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्कर लगाएगा. इसमें दुनिया का सबसे पावरफुल कैमरा लगा है.