कनिमोझी के घर छापे में IT टीम के हाथ खाली

Updated : Apr 17, 2019 11:06
|
Editorji News Desk
तमिलनाडु में DMK नेता कनिमोझी के घर पर छापे में आयकर विभाग को कुछ भी हाथ नहीं लगा. ये छापेमारी मंगलवार शाम से लेकर देर रात तक जारी थी. आयकर विभाग का कहना है कि स्थानीय प्रशासन की सूचना के बाद विभाग ने तूतीकोरिन जिल में छापेमारी की थी. कनिमोझी इस दौरान मौजूद थीं और उन्होंने सहयोग किया. ये छापामारी अब खत्म हो चुकी है. छापेमारी के दौरान डीएमके समर्थकों ने प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनतमिलनाडुDMK नेता कनिमोझीआयकरविभागडीएमकेछापेमारी

Recommended For You