महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ NCP-Cong की सरकार बनाए जाने को लेकर एनसीपी चीफ शरद पवार ने अहम बयान दिया है. शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, और ये सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी. आपको बता दें कि पूर् सीएम फडणवीस समेत भाजपा नेता ये कह रहे हैं कि इनकी सरकार कुछ महीने में ही गिर जाएगी. वहीं खबर ये भी है कि सीएम शिवसेना का ही होगा, जबकि कांग्रेस-एनसीपी को उप मुख्यमंत्री पद मिलेगा. शनिवार दोपहर कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के नेता किसानों से जुड़े मुद्दों पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने वाले हैं.