जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने एक आंतकी को मार गिराया है. सेना ने पुलवामा जिले के कामराजीपोरा इलाके में सेब के बागान में छीपे दो आतंकियों को घेर लिया था. जिसके बाद एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया गया है. वहीं इस दौरान एक जवान के शहीद होने की भी खबर है. जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के सुबह शुरू हुए एनकाउंटर में सेना के दो जवान घायल हो गए, इनमें से एक जवान अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद हो गया. जबकि दूसरे की हालत स्थिर बनी हुई है. फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.