जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में छात्रों को सहूलियत देते हुए सरकार ने इंटरनेट पाबन्दी में ढील दी है. सरकार ने इस साल होने वाली NEET की परीक्षा के लिए इंटरनेट सेवा को बहाल किया है ताकि परीक्षा के लिए एनरोल होने वाले छात्र आसानी से अपना फॉर्म भर सकें. इस से पहले भी कई इलाकों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इंटरनेट को चालू किया गया था. बीते साल पांच अगस्त को राज्य से धारा-370 हटाए जाने के बाद से इंटरनेट सेवा बाधित है और अधिकतर हिस्सों में इसे बहाल नहीं किया गया है.