भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर और खरी करमाडा इलाके में फायरिंग की. इस गोलीबारी में 3 स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई है. इस दौरान एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सेना के प्रवक्ता देवेन्द्र आनंद का कहना है कि पाक की तरफ से रात को फायरिंग शुरू की गई थी, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. बता दें कि एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की यह कायराना हरकत लगातार जारी है. पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में 8 जुलाई को भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. इसमें एक नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था.