आर्थिक मंदी पर जेटली का मनमोहन सिंह पर पलटवार

Updated : May 05, 2019 22:46
|
Editorji News Desk
बीजेपी पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हमले के बाद अब वित्त मंत्री अरूण जेटली ने जवाबी हमला बोला है. जेटली ने कहा कि 2014 में मंदी के दौर में अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ देने वाले मनमोहन ही थे. ट्वीट के जरिये जेटली ने कहा कि खराब नीति और भ्रष्टाचार मोदी सरकार को यूपीए सरकार की तरफ से तोहफे में मिला. जेटली ने पूर्व आम चुनावों में लोकसभा में कांग्रेस को अपने सबसे निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए मनमोहन सिंह को जिम्मेदार ठहराया. जेटली ने लिखा, जब एक अर्थशास्त्री राजनेता बन जाता है, तो उसे ना अर्थव्यवस्था समझ आती है और ना राजनीति.
कांग्रेसपूर्व प्रधानमंत्रीअरुणजेटलीमनमोहनसिंहवित्तमंत्रीवित्तमंत्रालयबीजेपी2019लोकसभाचुनावआर्थिकमंदी

Recommended For You