CAA और NRC के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते बीते 16 दिसंबर से बंद जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को खोल दिया गया है. बीते 15 दिसंबर को हुए हिंसक विरोध के बाद यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया था और सभी परीक्षाओं को भी कैंसिल कर दिया गया था. अब जामिया प्रशासन ने बताया है कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के बचे हुए सेमेस्टर की परीक्षाएं 9 जनवरी की कराई जाएंगी. वहीं अंडर ग्रेजुएट कोर्स की परीक्षाएं 16 जनवरी से कराई जाएंगी. बता दें कि जामिया में इन छुट्टियों के दौरान भी हजारों की संख्या में छात्र धरने पर बैठे रहे. इसी धरने में उन्होंने क्रिसमस और नया साल मनाया था.