J&K में ईद पर भी बाज नहीं आए पत्थरबाज, पोस्टर लहराए
Updated : Jun 05, 2019 16:03
|
Editorji News Desk
ईद के मुबारक मौके पर भी जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी बाज नहीं आए. श्रीनगर में कुछ जगहों पर पत्थरबाज गैंग ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया. उपद्रवियों ने आतंकी जाकिर मूसा और मसूद अजहर के पोस्टर लेकर जमकर नारेबााजी की और उत्पात मचाया. उन्हें काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों को भी बल प्रयोग करना पड़ा. इस हंगामे की वजह से ईद की खुशियां मनाने निकले आम लोगों को बेहद परेशानी हुई.
Recommended For You