जम्मू-कश्मीर: बारामुला में CRPF-पुलिस टीम पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद

Updated : Aug 17, 2020 12:53
|
Editorji News Desk

सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों की एक टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ और सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं. वारदात के बाद इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है. आतंकियों ने बारामुला के क्रेरी इलाके में नापाक हरकत को अंजाम दिया. आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की जॉइंट नाका पार्टी पर कई राउंड फायर किए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना के बाद से आतंकी वहां से फरार होने में कामयाब रहे. इस दौरान सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 

जम्मू-कश्मीर3 जवान शहीद

Recommended For You