IPL में अपने पहले ही मैच में चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह

Updated : Mar 25, 2019 15:40
|
Editorji News Desk
IPL में अपने पहले ही मैच में स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए. रविवार को खेल गए दिल्ली कैपिटल्स और मुबई इंडियंस के मैच में ऋषभ पंत का शॉट बचाने के दौरान बुमराह को कंधे में चोट लग गई. बुमराह बाद में MI की तरफ से बैटिंग करने भी नहीं आएं. जिससे ये अंदाजा लगाया गया कि कहीं बुमराह की चोट गंभीर तो नहीं है. चुंकि, IPL के तुरंत बाद वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, और ऐसे में इंडियन टीम के स्ट्राइक गेंजबाद का चोटिल होना टीम के लिए समस्या बन सकती है. हालांकि मुंबई इंडियन्स के मैनेजमेंट का कहना है कि बुमराह की चोट गंभीर नहीं है.
गेंदबाजआईपीएलचोटिलजसप्रीतबुमराहवर्ल्ड कपजसप्रीत बुमराहदिल्ली कैपिटल्समैनेजमेंटदिल्लीमुंबईचोटिलऋषभपंतबैटिंगIPL

Recommended For You