एंटीगा टेस्ट में बुमराह की तूफानी बौछार के आगे कैरेबियाई टीम की कराह निकल गई. वेस्टइंडीज़ के अपने पहले दौरे के पहले ही टेस्ट में इस भारतीय गेंदबाज़ ने 6 विकेट झटके, जिसमें 5 विकेट उन्होंने दूसरी पारी में 8 ओवर में 7 रन देकर चटकाए. टेस्ट क्रिकेट का ये नंबर वन गेंदबाज़ इसी तरह साउथ अफ्रीका , इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के भी अपने पहले दौरे पर 5 विकेट ले चुका है... और, ऐसा करते हुए इन चार देशों में ये कमाल करने वाला भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया का पहला गेंदबाज़ बन गया है. यानी, जो काम इमरान, कपिल, अकरम और वकार जैसे तोप नहीं कर सके उस कामयाबी को बुम-बुम बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के सिर्फ 11वें मैच में ही हासिल कर अपना लोहा मनवा दिया है.