टेस्ट खेले सिर्फ ग्यारह... जसप्रीत बुमराह की हो गई 'पौ-बारह'

Updated : Aug 26, 2019 10:52
|
Editorji News Desk

एंटीगा टेस्ट में बुमराह की तूफानी बौछार के आगे कैरेबियाई टीम की कराह निकल गई. वेस्टइंडीज़ के अपने पहले दौरे के पहले ही टेस्ट में इस भारतीय गेंदबाज़ ने 6 विकेट झटके, जिसमें 5 विकेट उन्होंने दूसरी पारी में 8 ओवर में 7 रन देकर चटकाए. टेस्ट क्रिकेट का ये नंबर वन गेंदबाज़ इसी तरह साउथ अफ्रीका , इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के भी अपने पहले दौरे पर 5 विकेट ले चुका है... और, ऐसा करते हुए इन चार देशों में ये कमाल करने वाला भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया का पहला गेंदबाज़ बन गया है. यानी, जो काम इमरान, कपिल, अकरम और वकार जैसे तोप नहीं कर सके उस कामयाबी को बुम-बुम बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के सिर्फ 11वें मैच में ही हासिल कर अपना लोहा मनवा दिया है.

जसप्रीत बुमराहभारत बनाम वेस्टइंडीज़बुमराहINDvsWIIndiavsWestindiesAntigua Testएंटीगा टेस्टJasprit BumrahBumrah

Recommended For You