राजस्थान के कद्दावर नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. जोधपुर में उनके फार्म हाउस पर रविवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया. जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्हें मुखाग्नि दी.
जसवंत सिंह का रविवार सुबह दिल्ली में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को जोधपुर लाया गया ता. अंतिम दर्शन के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि जसवंत सिंह ने देश के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री जैसे अहम पदों पर रहकर देश की सेवा की है. उनके निधन पर सभी बड़े नेताओं और दलों ने दुख जताया है.