पीएम मोदी के बयानों को JDU ने बनाया चुनावी हथियार, RJD ने किया तंज

Updated : Sep 20, 2020 22:34
|
Editorji News Desk

लोकसभा चुनाव में 'मोदी है तो मुमकिन है' नारे की गूंज थी, और अब बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए एक नया नारा "नीतीश हैं तो कुछ भी संभव है" लेकर आई है. इस तरह के नारों से सजे सैकड़ों पोस्टर पटना की गलियों और चौराहे पर लगे हैं. दरअसल, JDU चुनाव में पीएम मोदी के बयानों को भुनाने में लगी है. हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी योजनाओं के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने नीतीश कुमार की खूब तारीफ की थी, और जेडीयू के पोस्टरों में इन्हीं बयानों को कोट कर लिखा गया है. इस बाबत जेडीयू नेता अशोक चौधरी का कहना है कि पीएम ने मुख्यमंत्री की जो तारीफ की, समर्थकों ने उसी का पोस्टर लगाया है. वहीं आरजेडी ने कहा कि पांच साल पहले यही प्रधानमंत्री नीतीश कुमार के बारे में क्या नहीं बोले थे, अब तारीफ कर रहे हैं. वो उस समय सही बोले थे या अब सही बोल रहे हैं.

 

JDUनीतीश कुमारNDAपीएम मोदीबिहार चुनाव 2020

Recommended For You