पटना: जदयू नेता प्रशांत किशोर की गाड़ी पर पथराव

Updated : Dec 04, 2018 13:23
|
Editorji News Desk
जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की गाड़ी पर सोमवार उस समय पथराव हुआ जब पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रासबिहारी सिंह से मुलाकात कर घर से बाहर निकल रहे थे...अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया... एबीवीपी का आरोप है कि प्रशांत किशोर छात्रसंघ चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं साथ ही प्रशात किशोर ने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में संभावित हार की घबराहट मेरी गाड़ी पर पत्थर मारने से कम नहीं होगी...
यूनिवर्सिटीछात्रसंघचुनावजदयूपथरावपटनाप्रशांतकिशोरएबीवीपी

Recommended For You