बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड ने बुधवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. JDU ने अपनी पहली लिस्ट में ही सभी 115 उम्मीदवारों के फाइनल नाम जारी कर दिए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय को परसा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं पटना की मोकामा सीट से राजीव लोचन नारायण सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर राजीव लोचन का मुकाबला आरजेडी के अनंत नारायण सिंह उर्फ छोटे सरकार से होगा. वहीं पार्टी में हाल ही शामिल हुए बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को जदयू ने टिकट नहीं दिया है.