जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने लगाई गुहार, कम सैलरी पर भी काम करने को तैयार

Updated : May 10, 2019 22:35
|
Editorji News Desk
आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरलाइंस के कर्मचारियों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने कहा कि वो कम सैलरी पर भी काम करने को तैयार हैं, लेकिन वो चाहते हैं कि जेट एयरवेज रनवे पर दोबारा लौटे. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार 23 मई के बाद इस मामले में दखल देगी. बता दें कि कंपनी के पास फंड ना होने की वजह से 17 अप्रैल से ही जेट एयरवेज का कामकाज बंद है.
आर्थिक संकटजेटएयरवेजदेवेंद्र फडणवीसदेवेंद्रफडणवीसआर्थिकमंदीसीएममहाराष्ट्रमहाराष्ट्रकर्मचारियों

Recommended For You