बिहार में 'जिन्ना' की एंट्री, मशकूर उस्‍मानी को टिकट मिलने पर भड़की BJP

Updated : Oct 16, 2020 23:10
|
Editorji News Desk

बिहार में चुनावी बिसात बिछते ही जिन्ना का जिन एक बार फिर बोतल से बाहर निकल आया है. दरअसल कांग्रेस ने दरभंगा की जाले सीट से मशकूर उस्‍मानी को टिकट दिया है. AMU के छात्र रहे मशकूर उस्‍मानी यूनिवर्सिटी में हुए जिन्ना विवाद के दौरान स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष थे. जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर साल 2018 में AMU में ख़ासा हंगामा हुआ था. तब स्थानीय भाजपा सांसद ने ये मुद्दा उठाया था और अगले ही दिन हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कैंपस में हिंसा की थी, जिस मामले में उनके कुछ नेता बाद में अरेस्ट भी हुए थे. हालांकि तब AMU छात्रसंघ ने कहा था कि छात्रसंघ भवन में जिन्ना की तस्वीर 1938 से लगी है, और अब ये मुद्दा सिर्फ AMU को बदनाम करने के लिए और चुनाव से पहले धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए उठाया गया है. 

अब बिहार चुनाव से ऐन पहले 'हिंदुत्व' की राजनीति के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे लेकर कांग्रेस से पूछा कि महागठबंधन देश को जवाब दे कि क्या वो जिन्ना का समर्थन करते हैं और क्या उनके स्टार प्रचारक शरजील इमाम जैसे लोग होंगे?

 

AMUबीजेपीमहागठबंधनबिहार विधानसभा चुनावकांग्रेसआरजेडी

Recommended For You